प्रमुख सिक्योरिटीज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का शेयर आईपीओ (IPO) इश्यू भाव के मुकाबले आज बीएसई पर 17.10% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ है।
आईपीओ के 520 रुपये के ऊपरी स्तर की तुलना में यह 431.10 रुपये पर खुला है। 22 से 26 मार्च खुले आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 4,000 करोड़ रुपये के इश्यू को निवेशकों की ओर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, जिसके कारण कंपनी को इश्यू का आकार घटा कर करीब 3,500 करोड़ रुपये का करना पड़ा।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज रिटेल औऱ संस्थागत दोनों प्रकार के क्लाइंटों पर ध्यान देने के साथ ही विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती हैं, जिनमें ब्रोक्रेज, वित्तीय उत्पाद वितरण और निवेश बैंकिंग शामिल हैं। इसके इश्यू में आईआईएफएल होल्डिंग्स, डीएसपी मेरिल लिंच, सिटी, सीएलएसए, इडेलवाइज और एसबीआई कैपिटल मार्केट बुक रनिंग लीड मैनेजेर की भूमिका में रहीं। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment