सकारात्मक वैश्विक रुझानों से भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत के बाद 36,878.55 अंकों का नया सर्वकालिक उच्चतम शिखर छू लिया, जबकि निफ्टी 11,100 का आँकड़ा पार कर गया है। आज आईटी और इन्फ्रा शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि रुपये डॉलर के मुकाबले दबाव में है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,718.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,859.39 पर खुल कर पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 140.37 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 36,858.97 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,084.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,109.00 पर खुल कर 47.30 अंक की बढ़त के साथ 11,132.05 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.90% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.23% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.81% और निफ्टी स्मॉल 100 1.39% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 36 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 24 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment