सोमवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की है।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और कल आरबीआई की मौद्रिक नीति निर्णय से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,494.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,534.95 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब यह 71.00 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 37,423.40 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,319.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,311.05 पर खुल कर 18.55 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 11,301.00 पर चल रहा है।
वहीं प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में वृद्धि दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.19% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.48% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 24 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 16 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment