भारत की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तंजानिया में अपने टावरों को अमेरिकन टावर कंपनी (American Tower Corporation) को बेचने का फैसला किया है।
भारती ने अपनी सहायक कंपनी एयरटेल तंजानिया (Airtel Tanzania) के माध्यम से तंजानिया में 1,350 टावरों को बेचने का यह समझौता किया है। इस समझौते के तहत अमेरिकन टावर कंपनी एयरटेल तंजानिया से इन 1,350 टावरों के अलावा लगभग 100 अतिरिक्त टावर भी खरीद सकती है, जो अभी तैयार किये जा रहे हैं। इन 100 टावरों के लिए अतिरिक्त भुगतान होगा।
समझौते में यह प्रावधान भी है कि एयरटेल इन टावरों के प्रमुख किरायेदार की भूमिका में रहेगी, जिसके लिए आरंभ में 10 साल का लीज होगा। एयरटेल ने अपने बयान में बताया है कि यह समझौता 2016 की पहली छमाही के दौरान पूरा हो जाने की उम्मीद है, जो नियामक स्वीकृतियाँ मिलने पर निर्भर है।
भारती एयरटेल ने इस समझौते की सूचना आज बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को दी है। हालाँकि इससे पहले आज पूरे सत्र में भारती का शेयर मजबूत बना रहा। बीते शुक्रवार के बंद भाव 344.65 रुपये की तुलना में आज यह 354.65 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 8.90 रुपये या 2.58% की तेजी के साथ 353.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)
Add comment