अंजता फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली अंजता फार्मा यूएसए ने लिवेटिरासेटम दवा को अमेरिकी बाजार में उतारा है।
लिवेटिरासेटम दवा 250 एमजी, 500 एमजी, 750 एमजी और 1000 एमजी में उपलब्ध होगी। इस दवा का उपयोग एपिलैपटिक न्यूरोलॉजिकल बिमारियों के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में अंजता फार्मा के शेयर बुधवार 23 मार्च को 18.25 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 1,402.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,420.50 रुपये तक उपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,396.75 रुपये तक गया। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)
Add comment