वेदांता (Vedanta) रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया है कि कंपनी में धातु की खपत बढ़ेगी।
यह अब 2 मिलियन टन से बढ़कर 20 मिलियन टन होगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 4.50% की गिरावट आयी है।
बीएसई में वेदांता का शेयर बुधवार 23 मार्च को 96.80 रुपये पर बंद होकर आज सोमवार को हल्की बढ़त के साथ 96.95 रुपये पर खुला, जो कि 97.30 रुपये के उच्च स्तर तक गया। मगर इसके बाद कंपनी का शेयर लाल रेखा से नीचे ही रहा। करीब सवा बारह बजे कंपनी के शेयर में 4.40 रुपये या 4.55% की गिरावट के साथ 92.40 रुपये पर सौदे हो रहे है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment