
बीएचईएल को पश्चिम बंगाल में 40 मेगावाट की हाइड्रो पावर संयंत्र के परिचालन का ठेका मिला है।
पश्चिम बंगाल में तीस्ता लो डैम जल विद्युत परियोजना (एचईपी) स्टेज-IV 40 मेगावाट हाइड्रो इलेक्ट्रीक यूनिट के चालू होने के बाद बीएचईएल को एक ही रेटिंग का यह दूसरी परियोजना मिली है।
बीएसई में बीएचईएल के शेयर बुधवार 23 मार्च 116.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 117.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 117.70 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 113.30 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 2.40 रुपये या 2.06% की गिरावट के साथ 114.15 रुपये पर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment