प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनियों का प्रेस्टीज एस्टेट्स के साथ विलय का निर्णय लिया गया।
इस निर्णय से डाउनहिल हॉलिडे रिसोर्ट्स, फुटहिल्स रिसॉर्ट्स, पेन्नार होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स और वलदल स्टेंट आउटसोर्सिंग सोल्यूशन्स का कंपनी में विलय होगा। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर सोमवार को 154.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 153.00 पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार से ही कंपनी के शेयर में बढ़त जारी है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 6.20 (4.03%) की बढ़त के साथ 160.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)
Add comment