कावेरी सीड ने तेलंगाना में नये संयंत्र की शुरुआत की है। इस संयंत्र में कंपनी ने 21 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी का यह नया संयंत्र 14 एकड़ में फैला है और इसकी संस्थापित क्षमता फसल के आधार पर उत्पादन 10 से 20 टन प्रति घंटा है। बीएसई में कावेरी सीड के शेयर मंगलवार के 381.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 395 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.40 बजे कंपनी के शेयर 23.35 रुपये या 6.13% की बढ़त के साथ 404.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2632.03 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 389 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 350.40 रुपये तक फिसला। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएम के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016
Add comment