जर्मनी की स्वास्थ्य नियामक ने अल्केम लैब पर एंटीबायोटिक और मस्तिष्क विकार दवा के क्लिनिकल परिक्षण पर डेटा हेराफेरी का आरोप लगाया है।
ड्रग और चिकित्सा उपकरणों के जर्मन नियामक फेडरल इंस्टीट्यूट की सिफारिश पर यूरोपीयन दवा एंजसी इन दवाओं की समीक्षा कर रही है। इस खबर के बाद से अल्केम लैब के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई अल्केम लैब आज सोमवार को बुधवार 1,335.50 रुपये के मुकाबले आज सोमवार को गिरावट के साथ 1,285 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.24 बजे कंपनी के शेयर 58.75 रुपये या 4.40% की गिरावट के साथ 1,276.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment