स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (एसएसडब्लू) को फ्रांस से निर्यात ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका यूरोपीय ट्रेलर बाजार के लिए हाई स्पीड ट्रेलर (कारवां) सटील पहियों की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी अपने चेन्नई संयंत्र से अगले 8 महिनों में 28,000 पहियों की आपूर्ति करेगी। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर सोमवार 382.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 390 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयर 18.20 रुपये या 4.76% की बढ़त के साथ 400.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment