
एसएमसी ग्लोबल ने सीईएससी के शेयर के लिए 560-570 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 560-570 का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (सटॉप लॉस) 520 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 22 अप्रैल 2016 को सीईएससी के शेयर 535.50 रुपये पर बंद हुए। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 404.55 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 30 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 624.30 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 511.25 रुपये पर चल रहा है। 827 के स्तर से भारी गिरावट के बाद मात्रा में तेज वृद्धि के साथ 404 के स्तर पर तेजी से संभला। इसक अलावा कंपनी के शेयर ने उच्चतम हाइ और उच्चतम लो का गठन किया है जो दर्शाता है की आने वाले सप्ताह में यह ट्रेंड ऊपर की ओर जारी रह सकता है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)
Add comment