तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का लाभ 48% बढ़कर 33 करोड़ रुपये हुआ है।
वहीं वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में ग्रेन्यूल्स इंडिया को 22 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में ग्रेन्यूल्स इंडिया की आय में भी 5% की वृद्धि हुई है और यह बढ़ कर 373 करोड़ रुपये हुई है, जो कि वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही 355 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटा 55% बढ़ कर 80 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 52 करोड़ रुपये था।
बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर गुरुवार के 133.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 138.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.50 रुपये (1.88%) की बढ़त के साथ 135.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment