वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) का लाभ 316.73 करोड़ रुपये रहा था जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में भारी गिरावट के बाद 143.92 करोड़ रुपये रह गया है।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 2,312.33 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 2,918.03 करोड़ रुपये हो गयी है। वार्षिक आधार पर भी कंपनी के लाभ में कमी आयी है। पिछले वित्त वर्ष के 1,237.81 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में 1,178.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आमदनी 8,644.73 करोड़ रुपये थी जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 10,245.26 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का शेयर कल शुक्रवार को 22.05 रुपये (2.28%) की गिरावट के साथ 943.60 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,017.35 रुपये और निचला स्तर 736.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)
Add comment