आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) के तिमाही लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 3.6% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 131.7 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 136.5 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही कंपनी की आय में भी 10.3% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 1,005.5 करोड़ रुपये की आमदनी की तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 1,108.8 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स का शेयर गुरुवार के 212.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 216.50 रुपये पर खुला है, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये (0.02%) की गिरावट के साथ 212.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment