
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 243.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 28% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में केनरा बैंक की प्रति शेयर आय (EPS) 50.50 रुपये होगी, जिस पर 3.75 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 243.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया गया है।
केनरा बैंक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि केनरा बैंक के व्यापार में वार्षिक आधार पर 7% की शानदार तेजी से वृद्धि हुई है और यह 31 दिसंबर 2015 को 8,30,010 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। साथ ही जमाराशि 6% की वृद्धि के साथ 490,599 करोड़ रुपये हो गयी और अग्रिम वृद्धि में 7% की उच्च गति से बढ़त हुई और यह 31 दिसंबर 2015 को 33,911 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा इसी तिथि तक कंपनी ने 53 नयी शाखाएँ बढ़ा कर अपनी शाखाओं की कुल संख्या 5,787 कर ली है, जिससे इसके कुल ग्राहकों की संख्या 7.1 करोड़ हो गयी है। इन ग्राहकों में 6.31 करोड़ जमाराशि और 79 लाख उधार खातों के तहत बैंक से जुड़े हुए हैं।
केनरा बैंक की स्वस्थ कोर शुल्क आय 30% की बढ़त के साथ 651 करोड़ रुपये रही। साथ ही आधार दर में कमी के प्रभाव के कारण केनरा बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन में केवल 8 आधार अंकों की गिरावट आयी है। केनरा बैंक प्रबंधन के अनुसार निकट भविष्य में 50,000 करोड़ रुपये की जमा राशि परिपक्व होगी, जिसे कम दरों पर रीप्राइज किया जायेगा। इसके अलावा केनरा बैंक निकट अवधि में ऋण-जमा अनुपात 69% से बढ़ा कर 74-75% करने पर विचार कर रहा है।
एसएमसी ने बताया है कि केनरा बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित संपत्तियों में सितंबर 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 2.90% की वृद्धि की तुलना में दिसंबर 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 3.90% की वृद्धि हुई। शुद्ध गैर निष्पादित संपत्तियों में वृद्धि मुख्यत: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संपत्ति गुणवत्ता के आकलन के प्रभाव से हुई। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment