ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 21.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 178.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि बैंक की आय 5,719.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.68% घट कर 5,451.60 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक का सकल एनपीएतिमाही आधार पर 7.75% से बढ़ कर 9.57% हो गया है। बैंक का शुद्ध एनपीए तिमाही दर तिमाही बढ़ कर 6.7% हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में बैंक का लाभ 68.60% घट कर 156.08 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल 2014-15 के अंत में बैंक को 497.08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की आमदनी भी 1.16% घट कर 21,824.99 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में बैंक की आमदनी 22,082.78 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में ओरिएंटल बैंक के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 85.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 89.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 85.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.56 बजे बैंक के शेयर 1.35 रुपये या 1.55% की गिरावट के साथ 86 रुपये पर चल रहा है। बैंक का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2,807.41 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment