वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में यूको बैंक को 1715.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में कंपनी को 209.28 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बैंक को लागातार दूसरी तिमाही में घटा हुआ है। बैंक को इससे पहले यानी तीसरी तिमाही में भी 1497 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान समय में बैंक की आय 5263.36 करोड़ रुपये से 9.83% घट कर 4,745.48 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 26.85% घट कर 933.11 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 1,275.67 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष की अंत में बैंक को 2799.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में बैंक को 1137.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की आमदनी 21,362.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.64% घट कर 20,157.28 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में यूको बैंक के शेयर आज शुक्रवार को 35.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 36.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 33.55 रुपये तक फिसला। अंत में यह 2.15 रुपये या 5.94% की गिरावट के साथ 34.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment