
बीएचईएल ने महाराष्ट्र में 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल संयंत्र का परिचालन शुरू किया है।
यह संयंत्र महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुरू किया गया है। कंपनी के एनटीपीसी से दो कोयला आधारित 660 मेगावाट थर्मल यूनिट का ठेका मिला है। जिसमें पहले यूनिट का परिचालन शुरू हो चुका है और दूसरे यूनिट का काम भी एडवांस स्टेज पर है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर शुक्रवार 122.70 रुपये की तुलना में आज सोमवार को 123.70 रुपये की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.40 बजे कंपनी के शेयर 1.55 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 124.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment