कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) को वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 506.48 करोड़ रुपये और 510.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 572.87 करोड़ रुपये और 45.06 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। हालांकि कंपनी की आय में सालाना आधार पर बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कॉर्पोरेशन बैंक की आय 0.58% की मामूली बढ़त के साथ 21,154.21 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष के अंत में 21,030.50 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर बुधवार के 37.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 37.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 4.09% की गिरावट के साथ 36.35 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कॉर्पोरेशन बैंक के शेयर का उच्च स्तर 58.95 रुपये और निचला स्तर 30.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment