बीएचईएल ने महाराष्ट्र में 250 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का परिचालन शुरू किया है।
इस यूनिट की शुरुआत बीड़ जिले के पारिल थर्मल पावर स्टेशन पर स्थित है। यह बीएचईएल द्वार परिचालित 8वीं कोयला आधारित यूनिट है। राज्य के पावर डेवलपमेंट प्रोग्राम में बीएचईएल सबसे प्रमुख साझेदार है और कंपनी महाराष्ट्र में पावर जेनरेशन क्षमता में 16,000 मेगावाट का योगदान दिया है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 120 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 121.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 118.65 रुपये तक नीचे गया। अपराह्न करीब 12.23 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 1.21% की बढ़त के साथ 121.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment