एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने हुहतमाकी पेपर प्रोडक्ट (एचपीपीएल) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 325.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 22% ज्यादा है।
भारत में हुहतमाकी पेपर तकनीकी और फेल्क्सीबल पैकेजिंग में प्रमुख कंपनी है। कंपनी कंज्यूमर पैक साइज में सॉलिड,पाउडर और लिक्विड फॉर्म में उत्पादों के प्राइमरी पैकेजिंग के लिए कस्टम डिजाइन फिल्म की व्यापक रेंज, फॉइल और कागज़ आधारित लैमिनेट स्ट्रक्चर का उत्पादन करती है। थाने, सिलवासा, हैदराबाद, तालोजा,नवी मुंबई,रुद्रपुर, जैसे 13 राज्यों में कंपनी की उत्पादन सुविधा मौजूद है। इसके अलावा कंपनी के हैदराबाद और सिलवासा संयंत्र के पास फार्मा ग्राहकों की जरुरत के अनुसार यूएसडीएमएफ का प्रमाणपत्र भी है। कंपनी के पास अतंराष्ट्रीय व्यापार विभाग 4 महाद्वीपों और 50 ग्राहकों में है जिसमें यूनिलीवर, कोका कोला, कैडबरी,नेस्ले मैरिको आदि शामिल है। हालही में कंपनी ने पॉजिटिव पैकेजिंग इंडस्ट्रीज में 100% की हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी के प्रंबधन के मुताबिक कंपनी का अफ्रीकी बाजार में मजबूत पकड़ होने के कारण कुल बिक्री में निर्यात करीब 40% बढ़ सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने कुछ उत्पादों को अफ्रीकी बाजार में निर्यात करेगी जहां इससे पहले कंपनी की मौजूदगी नहीं थी। कंपनी 75-80% क्षमता का उपयोग कर रही है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए सामान्य पूंजीगत खर्च को 60 करोड़ रुपये रखने की योजना बनायी है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 525.61 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है। ओपीएम 15.1% रहा है। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 79.27 करोड़ रुपये है। वहीं पीबीटी 50.20 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मार्च में समाप्त तिमाही में घरेलू बाजार में हल्की बढ़त बनायी है हालाँकि बाजार में विशेष रुप से ग्रामीण खंड में कोई गति नही देखी है। प्रबंधन का मानना है की गति में सुधार सितंबर देखा जा सकता है और जून तिमाही तक विकास कम ही रहेगा। नयी रणनितिक अधिग्रहण, फ्रैग्मेण्टेड फ्लेक्सिबल पैकेजिंग सेगमेंट में मजबूत हिस्सेदारी, कंज्यूमर गुड्स, कंपनी में शून्य ऋण के साथ टॉप लाइन और बॉटम लाइन में अच्छी वृद्धि और मजबूत परिचालन नकदी प्रवाह के कारण कंपनी की वित्तयी स्थिती मजबूत होगी। (शेयर मंथन, 21 मई 2016)
Add comment