नोवार्तिस इंडिया शेयरों की वापस खरीद की योजना बना रही है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरों की बापस खरीद के अलावा बायबैक समिति के गठन और कानून के सभी लागू प्रावधानों के अनुसार मध्यवर्ती संस्थाओं की नियुक्ति प्रस्ताव पर भी विचार करेगी। बीएसई में नोवार्तिस इंडिया के शेयर मंगलवार 833.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 840 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 855 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 811 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 835 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2,272.68 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment