
वित्त वर्ष 2015-16 में टाटा पावर की उत्पादन क्षमता में 5% की वृद्धि हुयी है।
कंपनी की सभी सहायक कंपनियों और संयुक्त रुप से नियंत्रित संस्थाओं की स्थापित उत्पादन क्षमता मई 2015 के 8750 एमडब्लू के मुकाबले बढ़ कर 9184 एमडब्लू हो गयी है। कंपनी के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में थर्मल, हायड्रोइलेक्ट्रिक पावर, रीन्यूवेबल उर्जा जैसे विभिन्न स्रोतों ने योगदान दिया है। कंपनी का कन्सॉलिडेटेड उत्पादन सभी सहायाक कंपनियों के माध्यम से वित्त वर्ष 2016 में 47,016 एमयू रहा है। वहीं स्टैंडअलोन उत्पदन 12,075 एमयू रहा है। बीएसई में टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 72.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 72.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 71.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर 1.05 रुपये या 1.46% की बढ़त के साथ 72.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment