
बीएचईएल (BHEL) को वित्त वर्ष 2015-16 में 913.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी 1,419.29 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी।
इस बीच कंपनी की आमदनी में 12.86% की गिरावट आयी और पिछले वर्ष की 3,042.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2,562.99 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 21.50% की गिरावट के साथ 10,004.77 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,745.19 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का लाभ भी 59.52% घट गया। बीएचईएल को पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में हुए 888.35 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 359.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर शुक्रवार को 0.25 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 128.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 289.85 रुपये और निचला स्तर 90.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)
Add comment