कोल इंडिया का शेयर सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही तेजी पर हैं। अब तक इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कोल इंडिया का लाभ 0.22% बढ़ कर 4247.93 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 4238.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 23,065.65 करोड़ रुपये से 0.72% घट कर 22,898.79 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 3.98% बढ़ कर 14,274.33 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 13,726.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 80,690.71 करोड़ रुपये से 3.77% बढ़ कर 83,738.57 कर करोड़ रुपये हो गयी है।
बीएसई में कोल इंडिया के शेयर शुक्रवार 281.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 287.90 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.32 बजे कंपनी के शेयर 9.95 रुपये या 3.54% की बढ़त के साथ 291.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment