बीएचईएल ने 520 मेगावाट के थर्मल पावर यूनिट की शुरुआत की है।
कंपनी ने विशाखापट्टनम में हिंदुजा नेशनल पावर कंपनी के 2X520 मेगावाट विजाग थर्मल पावर परियोजा की शुरू किया है। इसके यूनिट के शुरू होने के साथ ही कंपनी ने अब तक 500 मेगावाट थर्मल सेट की आपूर्ति और स्थापना किया है और एनटीपीसी के सिमहाद्री सुपर थर्मल पावर स्टेशन का सफल परिचालन शुरू कर दिया है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ बढ़त के साथ 122.35रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 122.35 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर यह 118.90 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.02 बजे कंपनी के शेयर 2.80 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 117.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,01 जून 2016)
Add comment