बीएचईएल ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की शुरुआत की है।
तीनों परियोजनाओं की क्षमता 660 मेगावाट है। कंपनी ने तीनों परियोजनाओं की शुरुआत 85 दिन के भीतर की है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज सोमवार को 118.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 119.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 117.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 0.30 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 118.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment