स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) ने बीएसई को इक्विटी शेयर आवंटित करने की सूचना दी है।
कंपनी ने बताया है कि आज निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में प्रति 10 रुपये वाले 2,09,525 इक्विटी शेयर प्रति 640 रुपये कलिंक कंपनी को तरजीही आधार पर आवंटित कर दिये हैं। इसके साथ ही कंपनी की कुल चुकता पूँजी 15,25,91,700 रुपये से बढ़ कर 15,46,86,950 रुपये हो गयी है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शेयर गुरुवार के 442.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 440.60 रुपये पर खुला और 452.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 3.90 रुपये या 0.88% की बढ़त के साथ 446.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment