इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (Intellect Design Arena) ने बीएसई को आज अपने निदेशक मंडल की हुई बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी है।
कंपनी शेयरधारकों की आगामी सालाना आम बैठक में इक्विटी शेयर और/या दूसरी परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को तरजीही या प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर या पब्लिक इश्यू द्वारा जारी कर के 300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी लेगी। साथ ही उस बैठक में अधिकृत शेयर पूँजी को 55 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 75 करोड़ रुपये किये जाने पर भी शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.10 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 212.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 217.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 210.50 रुपये तक गिरा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 302.65 रुपये और निचला स्तर 98.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)
Add comment