
टाटा पावर ने रिसर्जेंट पावर में हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने 25% की हिस्सेदारी करीब 1,800 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिसर्जेंट पावर मध्य पूर्व के दो सोवरेन फंड के कंसोर्टियम द्वारा स्थापित किया गया है। बीएसई में टाटा पावर के शेयर बुधवार को 76 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 77 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 75.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर 0.95 रुपये या 1.25% की बढ़त के साथ 76.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment