एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 971.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 36% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में पीआई इंडस्ट्रीज की प्रति शेयर आय (EPS) 27.35 रुपये होगी, जिस पर 33.67 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 971.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
पीआई इंडस्ट्रीज में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी प्रबंधन के अनुसार कृषि आदानों व्यापार की आय में हुई 17% और कस्टम संश्लेषण निर्यात से प्राप्त आय में 6% की वृद्धि से वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई। इसके अलावा कंपनी का घरेलू प्रदर्शन, लाइसेंस प्राप्त उत्पादों में आयी तेजी और उम्मीद से बेहतर मानसून की खबर से बेहतर हुआ और जंबुसर संयंत्र में दो नये प्लांट लगाने से कंपनी के कस्टम संश्लेषण निर्यात में सुधार हुआ है।
ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कृषि इनपुट और कस्टम संश्लेषण क्षेत्र में नियमित अंतराल पर 2-3 नये उत्पादों को बाजार में उतारने, बेहतर मानसून और निर्यात में स्थिरता से कंपनी के भविष्य के व्यापार के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। इसके अलावा, घरेलू मोर्चे पर विकास मौजूदा उत्पादों की एक अग्रणी पहचान द्वारा संचालित किया जाएगा, जिन्हें पिछले दो सालों में बाजार में उतारा गया है। साथ ही कंपनी खरीफ 2016 की फसल के दौरान एक नये तृणनाशक उत्पाद लिगेसी को बाजार में उतारेगा।
कंपनी को कई ठेके मिलने के अलावा जंबुसर संयंत्र में दो नये प्लांटों और फार्मा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास तथा व्यापार शुरू करने में निवेश के माध्यम से नयी प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। कंपनी प्रबंधन को वित्त वर्ष 2016-17 में लेटिन अमेरिकी, अमेरिकी और यूरोप के एग्रोकेमिकल बाजारों में बढ़ी मांग से कस्टम संश्लेषण निर्यात की माँग में 18-20% की बढ़त होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment