विप्रो (Wipro) कोलकाता में एक आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करना चाहती है।
इसीलिए कंपनी को सरकार की मंजूरी की आवश्यक्ता है। इस मामले में कंपनी की अर्जी पर वाणिज्य सचिव रीता तिवटिया की अध्यक्षता में मंजूरी बोर्ड की अंतर-मंत्रालयी समिति अपनी 22 जून को होने वाली बैठक में विचार करेगी। कंपनी कोलकाता में 19.76 हेक्टर में इस विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करना चाहती है।
बीएसई में शुक्रवार को विप्रो का शेयर 2.35 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 552.20 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को विप्रो का शेयर 554.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 549.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 613.00 रुपये और निचला स्तर 508.90 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment