यूनिकेम लैब को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को दोनेपजिल हाइड्रोक्लोराइड दवा के लिए मिली है। डोनेपेजिल हाइक्लोराइड इसाई के एरिसेप्ट टैबलेट के बराबर है। इस दवा का उत्पाद कंपनी के गोवा संयंत्र से होगा। बीएसई में यूनिकेम लैब के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 265 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 253.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 13.40 बजे कंपनी के शेयर 11.85 रुपये या 4.36% की गिरावट के साथ 259.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment