कोल इंडिया (Coal India) ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 जुलाई को होगी।
कंपनी की इस बैठक में इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। साथ ही सभी लागू कानूनों के अनुसार बिचौलियों की नियुक्ति पर भी विमर्श किया जायेगा।
बीएसई में मंगलवार को कोल इंडिया का शेयर 4.30 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 321.75 रुपये पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में कोल इंडिया का शेयर 323.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 317.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 447.25 रुपये और निचला स्तर 272.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment