
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 99 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 13.45 रुपये होगी, जिस पर 6.21 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 99 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज कॉरडरॉय कपड़ों की सबसे बड़ी निर्माता है। कंपनी की फ्रांस, जर्मनी और यूएसए देशों सहित यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशियन बाजारों में मजबूत उपस्थिति है और कंपनी प्लास्टीक वाटर टैंक की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। कंपनी की भारत में 10 उत्पादन इकाई, 12 शाखाओं का नेटवर्क और 500 वितरकों और करीब 10,000 खुदरा विक्रेता हैं। प्लास्टिक कारोबार से कंपनी की आय में 90% योगदान है। कंपनी के व्यापार में विकास मुख्य रूप से पूर्वनिर्मित संरचनाओं और कस्टम मोल्डिंग उत्पादों से हुआ है। वित्त वर्ष 2015-16 के आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार नये उत्पादों और ग्राहकों के कंपनी से जुड़ने से 30% बढ़ा है। राजस्व में यार्न के उत्पादन और पिपावाव में 3,06,432 स्पिनडल्स कताई परियोजना की बिक्री भी शामिल है। कंपनी के प्रबंधन के मुताबिक स्पिनडल्स की क्षमता आने वाली तिमाहीयों में उपयोग में और ग्राहक मान्यता के माध्यम से और विपणन पर ध्यान देते हुए इस खंड में आने वाले समय में वृद्धि होगी। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment