इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने कहा है कि बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण भारत (आईआरडीएआई) ने इसकी सहायक कंपनी का आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया है।
आईआरडीएआई ने इडेलवाइस जनरल इंश्योरेंस के उस पंजीकरण आवेदन फार्म को स्वीकार किया है, जिसमें इसके द्वारा भारत में एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना की मंजूरी मांगी गयी थी।
बीएसई में सोमवार को इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 79.40 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 82.05 रुपये पर खुला है और करीब साढ़े 11 बजे यह 1.25 रुपये या 1.57% की मजबूती के साथ 80.65 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर 83.00 रुपये और निचला स्तर 44.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment