अवंती फीड्स (Avanti Feeds) निदेशक मंडल ने 11 जुलाई को अपनी बैठक में 10 रुपये प्रति वाले 40,06,667 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल ने ये शेयर थाईलैंड के थाई यूनियन ग्रुप को अधिमूल्य के साथ 303 रुये प्रति शेयर आवंटित किये हैं।
बीएसई में अवंती फीड्स का शेयर मंगलवार को 525.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 528.10 रुपये पर खुला है। अवंती फीड्स के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 690.00 रुपये और निचला स्तर 332.90 रुपये रहा है। करीब साढ़े 12 बजे यह 6.40 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 531.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment