पावर फाइनेंस (Power Finance) की अधिकृत शेयर पूंजी 2,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,000 करोड़ रुपये हो गयी है।
दरअसल कंपनी ने अपने सभी इक्विटी शेयरधारकों को प्रत्येक इक्विटी शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी किया है। इसके बाद कंपनी के कुल 10,00,00,00,000 इक्विटी शेयरों से इसकी कुल अधिकृत शेयर पूंजी 10,000 करोड़ रुपये हो गयी है।
बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर गुरुवार के 209.95 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 214.00 रुपये पर खुला और और 214.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे पावर फाइनेंस का शेयर 2.65 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 207.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पावर फाइनेंस के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 270.60 रुपये और निचला स्तर 240.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment