क्रेडिट एनालिसिस ऐंड रिसर्च ने कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) के बॉंडों की रेटिंग में संशोधन किया है।
क्रेडिट एनालिसिस ने कॉर्पोरेशन बैंक के 500 करोड़ रुपये के निचले टियर II बॉंडों की रेटिंग डबल ए से डबल ए माइनस, 2,850 करोड़ रुपये के उच्च टियर II बॉंडों की रेटिंग डबल ए माइनस से सिंगल ए प्लस और 737.50 करोड़ रुपये के सतत बॉंडों की रेटिंग भी डबल ए माइनस से सिंगल ए प्लस कर दी है।
बीएसई में कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर मंगलवार के 42.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 43.10 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 42.55 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कॉर्पोरेशन बैंक के शेयर का उच्च स्तर 56.25 रुपये और निचला स्तर 30.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment