नाल्को (Nalco) ने केन्द्रीय खान मंत्रालय के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में उच्चतर उत्पादन और वित्तीय तथा गैर-वित्तीय लक्ष्यों के लिए यह समझौता किया है। समझौते के तहत उत्पाद शुल्क के अलावा ऑपरेशन से राजस्व का लक्ष्य 7,100 करोड़ रुपये तय किया गया है। साथ ही पिछले वित्त वर्ष के एल्यूमिना और एल्यूमीनियम के उत्पादन की तुलना में चालू वित्त वर्ष में इनका अधिक उत्पादन भी शामिल है।
बीएसई में नाल्को का शेयर मंगलवार के 48.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 48.80 रुपये पर खुला है। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में लाल रेखा से नीचे चला गया। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 1.95% की कमजोरी के साथ 47.80 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में नाल्को के शेयर का उच्च स्तर 51.40 रुपये और निचला स्तर 28.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment