पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) ने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 85.9 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार 126.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही पीआई इंडस्ट्रीज की आमदनी भी 592.10 करोड़ रुपये से बढ़ कर 683.4 करोड़ रुपये रही। इस तरह कंपनी के लाभ में 47.7% और आमदनी में 15.4% की बढ़त हुई है। इसके अलावा पीआई इंडस्ट्रीज का एबिटा मार्जिन भी 22.7% से बढ़ कर 24.2% रहा।
बीएसई में पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 727.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 744.95 पर खुला और 786.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। करीब 11 बजे पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 32.65 रुपये या 4.49% की बढ़त के साथ 760.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment