इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) के तिमाही लाभ में 23.23% की बढ़त हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 511.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इसकी तुलना में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 630.05 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 28.27% बढ़ कर 2,597.46 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,024.93 करोड़ रुपये थी।
शुक्रवार को बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 6.20 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 764.05 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 777.60 रुपये रहा था। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर का उच्च स्तर 820.00 रुपये और निचला स्तर 551.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)
Add comment