सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स (Century Plyboards) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के एक नये संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है।
चेन्नई में तैयार हुए एक नये पार्टिकल बोर्ड संयंत्र में कंपनी ने सफलतापूर्वक वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत दी है।
आज बीएसई में सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स के शेयर ने मजबूती के साथ शुरुआत की। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 235.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 239.60 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स के शेयर में 0.60 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 235.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment