
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कमिंस इंडिया, प्रिकॉल, टाटा पावर, अदाणी पावर, अपोलो टायर और अरविंद शामिल हैं।
गल्फ ऑयल : कंपनी के तिमाही लाभ में 52.2% की बढ़त हुई है।
प्रिकॉल : कंपनी का तिमाही लाभ 1.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22.2 करोड़ रहा।
टाटा पावर : टाटा पावर आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टीटीएमएल : कंपनी का घाटा 83.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 108.1 करोड़ रुपये रहा।
कमिंस इंडिया : कमिंस इंडिया आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
चोलामंडलम : चोलामंडलम ने कर्नाटक में अपनी 4 नयी शाखाएँ खोलीं हैं।
अदाणी पावर : कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 2.74 करोड़ शेयर प्रत्येक वारंट रूपांतरण शर्तों के अनुसार आवंटित किये हैं।
सीमेंस : सीमेंस को पावर ग्रिड ऑफ बांग्लादेश से 217 करोड़ रुपये का ठेका मिला हैष
अरविंद : अरविंद आज अपने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
अपोलो टायर्स : कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 9 अगस्त को होगी, जिसमें डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment