चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) ने कर्नाटक में अपनी 4 नयी शाखाएँ खोली हैं।
इसके साथ ही इसकी राज्य में कुल 37 शाखाएँ हो गयी हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में पूरे भारत में 150 नयी शाखाएँ खोलने की अपनी योजना के तहत इन शाखाओं की शुरुआत की है। इस समय कंपनी की 571 शाखाएँ हैं, जिन्हें बढ़ा कर कंपनी 700 करना चाहती है।
बीएसई में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शेयर बुधवार के 1,123.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,134.25 रुपये पर खुला है। करीब पौने 1 बजे चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शेयर 1.85 रुपये या 0.16% की मामूली बढ़त के साथ 1,125.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment