एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को जुलाई में 344 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इसमें कंपनी को 250 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 30 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का भी निर्माण करना है।
बीएसई में एनबीसीसी इंडिया का शेयर बुधवार के 239.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 245.85 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार से ही हरे निशान पर रहा है। करीब 1.30 बजे एनबीसीसी इंडिया का शेयर 2.45 रुपये या 1.02% की बढ़त के साथ 241.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment