
निदेश मंडल से मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में मदरसन सूमी के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
निदेश मंडल ने कंपनी की राशि जुटाने की योजना को मंजरी दे दी है। कंपनी ने यह घोषणा कल बजार बंद होने के बाद की जिसका असर आज बीएसई में कंपनी के शेयर में देखा जा सकता है। आज यह शेयर बढ़त के साथ 339.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 347 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 334.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर 14.25 रुपये या 4.33% की बढ़त के साथ 343.50 रुपये पर चल रहा है। निदेशक मंडल ने कंपनी को 1.78 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन या कंपनी के विदेशी प्रमोटर सुमितोमो वायरिंग सिस्टम्स को 562.50 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉड जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने शेयरोंधारकों से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट माध्यम से 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी लेने का फैसला भी किया है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment