खबरों के अनुसार ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) एक साझा उद्यम तैयार करने के लिए 2 विदेशी कंपनियों के साथ बात कर रही है।
ओबेरॉय रियल्टी 1,000 करोड़ रुपये वाला साझा उद्यम तैयार करने के लिए अमेरिका स्थित निवेशक मॉर्गन स्टेनली और सिंगापुर की जीआईसी के साथ बात कर रही है। कंपनी इस साझे उद्यम में 75% हिस्सेदारी रखते हुए 2-3 मॉल तैयार करना चाहती है।
बीएसई में शुक्रवार को ओबेरॉय रियल्टी का शेयर 8.55 रुपये (2.85%) की मामूली बढ़त के साथ 308.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 316.00 रुपये और निचला स्तर 209.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment