अमारा राजा बैटरीज ने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.79% बढ़ कर 130.66 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 122.32 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 1,274 करोड़ रुपये से 16.01% बढ़ कर 1,477.99 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में अमारा राजा के शेयर शुक्रवार को 25.60 रुपये या 2.92% की बढ़त के साथ 901.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 908.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 878.30 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 15,404.45 करोड़ रुपये है। यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment